Bastar: The Naxal Story
आजकल सिनेमा जगत में देशभक्ति मूवीस का प्रचलन ज्यादा ही बढ़ गया है और ऐसा देखा गया है कि इस प्रकार की मूवीज दर्शक ज्यादा पसंद करते हैं। इसी तरह की एक और मूवी Bastar: The Naxal Story का टीजर 6th फरवरी को रिलीज हुआ। आपको बता दे कि इसमें बतौर अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) ने एक दमदार आईपीएस (IPS) अफसर का किरदार निभाया है। इससे पहले अदा शर्मा ने The Kerala Story में काम किया था जहाँ उनके काम को बहुत पसंद किया गया। टीजर देखकर मालूम पड़ता है कि यह मूवी भी कुछ उसी प्रकार के कंट्रोवर्सिअल तर्ज पर बनाई गई है। साल 2023 में सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की जोड़ी ने जो कमाल बॉक्स ऑफिस पे बिखेरा था वो जलवा एक बार फिर से धूम मचने को तैयार है। अदा शर्मा ने इस मूवी में आईपीएस ऑफिसर नीरज माधवन का किरदार निभाया है।
Contents
Teaser and Storyline
Bastar: The Naxal Story Teaser Release के 1 मिनट 16 सेकंड के दौरान अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) कुछ ऐसी बातों का उल्लेख किया है जो कि आगे चलकर बहुत बड़ी कंट्रोवर्सीस पैदा कर सकती हैं। टीज़र में उन्होंने इंडिया और पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में हमारे 8,738 से ज्यादा जवानों के शहादत के बारे में बात कही और साथ में यह भी कहा की नक्सलियों द्वारा भारत के अंदर ही 15,000 से ज्यादा जवानों की मौत हुई। बस्तर में कुल 76 जवानों को बड़ी बेरहमी से मार दिया गया और इसका जश्न भारत की एक बहुत प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में मनाया गया। ऐसे शब्द एक बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी पैदा करते हैं, और मूवी में दर्शकों के ललक को भी बढ़ाते हैं।
अदा शर्मा ने इस मूवी में एक बहादुर आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन का किरदार निभाया है और वह बोलती है कि देश में कुछ लोगो की सोच ऐसी है कि लोग जवानों के शहादत पर जश्न मानते हैं। भारत के अंदर ही जवानों को मारने की साजिश करते हैं और इनका साथ शहरों में बैठे लेफ्ट लिबरल सूडो इंटेलैक्चुअल्स देते हैं। ऐसे लोगों को सड़क पर खड़ा करके वह गोली मार देंगी या फिर फांसी पर चढ़ा देंगी।
Bastar: The Naxal Story – Release Date
Bastar: The Naxal Story मूवी को भारत के सिनेमाघरों में 15th मार्च को रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन और निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। जल्द हे इसका पूरा ट्रेलर भी रिलीज़ किया जायेगा।
Bastar: The Naxal Story Star cast
इस मूवी में लीड रोले में अदा शर्मा (Adah Sharma) जो की एक आईपीएस अफसर का किरदार निभा रही है। फिल्म का संगीत दिया है बिशाखज्यौति ने और निर्देशन किया है सुदीप्तो सेन ने। कुछ अन्य कलाकारों के बारे में निचे दिया गए टेबल में पढ़ सकते है।
Category | Names |
---|---|
Director | Sudipto Sen |
Producer | Vipul Amrutlal Shah |
Actor | Adah Sharma, Anangsha Biswas, Yashpal Sharma, Shilpa Shukla, Subrat Dutta, Kishore Kadam, Gopal Singh |
Music | Bishakhjyoti |
यह पहली बार नहीं हुआ है कि इस प्रकार की मूवी बनाई गई है जहाँ कंट्रोवर्शियल शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो, इससे पहले भी The Kerala Storyऔर The Kashmir Files जैसी मूवीस ने लोगों केदिल और मस्तिष्क को झकझोर कर रख दिया है। इस मूवी पर लोगों के रिएक्शंस आने लगे हैं। देखने वाली बात होगी कि जब यह मूवी सिनेमाघर में आती है तब दशक इसे किस तरह का रिस्पांस देते हैं। हालांकि टीजर को भारत के सभी प्रतिष्ठित प्रकाशनों नेअपने कॉलम में जगह दिया है औरअब सभी को इंतजार है 15th मार्च का जब यह मूवी रिलीज होगी। ऐसी ही रोचक और ताजा खबरों के लिएआप हमारे आर्टिकल को रोजाना पढ़ सकते हैं
आप इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते है और एक 21 साल के लड़के की इंग्लिश सिखने की डेडिकेशन को पढ़कर एन्जॉय कर सकते है।
For more update on Bastar: The Naxal Story