IIT Bombay Alumni Saved Enough to Retire in Just 29: Daniel George एक IIT बॉम्बे Graduate जिसने इतने पैसे सेव कर लिए की 29 में लिया रिटायरमेंट

Daniel George a boy who retired in just 29 years

IIT Bombay Alumni Saved Enough to Retire in Just 29: कहते है हर एक इंसान की ख्वाइश होती है की उसके पास इतने पैसे हो की वो जब चाहे रिटायर हो जाये और उसे कोई काम न करना पड़े या उसके पास इतने पैसे हो की वो किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसका Price Tag ना देखना पड़े।

Daniel George:

ये स्टोरी है IIT Bombay से पढाई कर चुके 29  डैनियल जॉर्ज (Daniel George) जो की एक AI specialist हैं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, Daniel George ने एक Interview में बताया की उन्होंने इतना कमा कर सेव कर लिया है की अब वह रिटायर हो सकते है और हर महीने सैलरी के भरोसे रहने की जरुरत नहीं है। 2018 में जब  उन्होंने 24 साल की उम्र में IIT Mumbai से अपना BTech पूरा किया तब उन्हें अमेरिका में Google में 265,000 डॉलर (लगभग 2.20 करोड़ रुपये) प्रति वर्ष की सैलरी ऑफर हुई।

IIT Bombay Alumni Saved Enough to Retire in Just 29: Planning – इतने पैसे कैसे सेव किये

डेनियल ने कहा की जब उन्होंने Google में Job करना शुरू किया तभी से ये सोच लिए था की वो पैसे सेव करना शुरू करेंगे ताकि अगर उन्हें रिटायरमेंट लेके कभी वापस भारत जाना पड़े तो उन्हें सोचना न पड़े। और हुआ भी ऐसा ही। लगभग 5 सालो के बाद जब उन्होंने पूरी calculation की तो उन्होंने पाया की अब उनके पास इतने पैसे हो गए है की अब वो रिटायर होने का प्लान कर सकते है।

उन्होंने आगे बताया की Google जैसे बड़ी कंपनी में काम करना उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं था। एक साल काम करने के बाद उन्हें लगा की वो कमाते हो बहुत है पर शायद अपनी कमाई का आधा पैसा वो टैक्स में pay कर रहे है, और तब जाके उन्होंने अपनी ज्यादातर पैसो को इन्वेस्ट करना शुरू किया और अपने कई खर्च को भी बहुत कम कर दिया जैसे की –

  1. ऑफिस कार से न जाकर पैदल व साइकिल से जाना
  2. तीनो वक़्त का खाना Google ऑफिस में ही खाना जिसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं देने पड़ते थे
  3. Silicon Valley जहा घर बहोत महंगे होते है उनका किराया ज्यादा होता है वह उन्होंने अपने दोस्तों के साथ घर शेयर किया
  4. पैसो से घर और गाड़ी खरीदने की जगह उन पैसो को सही जगह invest किया

उन्होंने आगे बताया की वह कभी भी दुसरो की high living नहीं रहते थे बल्कि उन पैसो को सही जगह invest करके उनको Compound Grow करने के बारे में ज्यादा ध्यान देते थे।

जॉर्ज ने आखिर में लगभग 60 लाख से लयदा invest करके अपना न केवल टैक्स बचाया बल्कि आज वो ऐसे मुकाम पे पहुंच गए की अब वो इतनी कम उम्र में रिटायर हो सकते है। Google में उनकी मुलाक़ात उनकी future wife से हुई जो की AI साइंटिस्ट के तौर पे काम करती थी। 2020 में ही उनके पास इतने पैसे थे की वो रिटायर हो सकते थे लेकिन उन्होंने जॉब छोड़ने से ज्यादा बेटर जॉब स्विच करने की सोची और JP Morgan ज्वाइन किया जहाँ अब उन्हें पहले से डबल सैलरी ऑफर हुई।

इतना पैसा कमाने के बाद भी डेनियल आज भी सदा जीवन बिता रहे है और उनके बड़े खर्चो में केवल कभी कभी बहार खाना, कपडे एक बड़ी सी 65 इंच की TV और एक अच्छा सा बिस्तर। वो आज भी अपने सैलरी का 70% अच्छे स्टॉक्स और अलग अलग जगहों पे इन्वेस्ट करते है।

Daniel George Start-up ThirdEar AI

अगस्त 2023, जॉर्ज ने एक कंपनी की शुरवात की जिसका नाम ThirdEar AI है। उन्होंने बताया की अब जब उन्हें सैलरी कमाने की कोई चिंता नहीं है और उन्होंने शुरुवाती समय में बहोत सारा इन्वेस्टमेंट कर रखा था, जो अब उन्हें एक Passive Income देगी जिससे वो अपनी कंपनी के लिए काम कर सकते है और उसे बढ़ाने के तौर पे सोच सकते है।

ये रियल स्टोरी आपको कैसी लगी प्लीज कमेंट में जरूर बताये।

Easy SIP and power of Compounding

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 thoughts on “IIT Bombay Alumni Saved Enough to Retire in Just 29: Daniel George एक IIT बॉम्बे Graduate जिसने इतने पैसे सेव कर लिए की 29 में लिया रिटायरमेंट”

  1. Pingback: Khatron Ke Khiladi 2024 Season 13

  2. Pingback: Dhiraj Takri English Boy