Mahindra Thar Earth Latest Edition Price and Specification: शानदार लुक ऐसा की देखते ही निगाहे थम जाये, कीमत भी लाजवाब

Mahindra Thar Earth Latest Edition: अगर आप इंडिया में हैं और गाड़ियों के बारे में थोड़ा भी जानते हैं तो अपने Mahindra Thar का नाम जरुर सुना होगा। Mahindra कंपनी की तरफ से लांच की हुई ये गाड़ी जब से मार्केट में आयी है इसने बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं। यह न केवल अपने लुक को लेकर के हमेशा चर्चा में बनी रहती है बल्कि इसके फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं। भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इसके कई वेरिएंट निकल जाते जा चुके हैं, और यंगस्टर के बीच में यह गाड़ी काफी फेमस है।

Mahindra Thar Earth Latest Edition

अभी हाल में ही भारतीय बाजार में इसका एक नया एडिशन Mahindra Thar Earth को लॉन्च किया गया है। यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल दोनों सेगमेंट में उपलब्ध है। आईए जानते हैं Mahindra Thar Earth Latest Edition Price and Specification के बारे में कुछ और बाते।

Mahindra Thar Earth Edition Price

Mahindra Thar Earth एडिशन के सभी गाड़ियों में नार्मल Thar से 40,000 रुपये ज्यादा कीमत रखी गयी है। Thar Earth LX Hard Top Petrol MT (Manual Transmission) की कीमत 15.40 लाख है, जो नार्मल Thar के लिए 40,000 कम केवल 15 लाख है। Thar Earth LX Hard Top Petrol AT (Automatic Transmission) की कीमत 17 लाख रुपये में पहुंचती है। वहीँ बात करे Diesel सेगमेंट की तो Thar Earth LX Hard Top Diesel MT की कीमत 16.15 लाख रुपये है। Thar Earth LX Hard Top Diesel AT की कीमत रु17.60 लाख रुपये है।

VariantTransmissionPrice (INR)Revised Price (INR)Increase (INR) Price in Earth Edition
LX Hard Top Petrol MTManual15 Lakh15.40 Lakh+40,000
LX Hard Top Petrol ATAutomatic16.60 Lakh17 Lakh+40,000
LX Hard Top Diesel MTManual15.75 Lakh16.15 Lakh+40,000
LX Hard Top Diesel ATAutomatic17.20 Lakh17.60 Lakh+40,000
Mahindra Thar Earth Edition Price in Diesel and Petrol Segment
Mahindra Thar Earth Edition Feature

Mahindra Thar Earth में अगर फीचर्स की बात करें तो सका 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिससे आप अपने फोन को कनेक्ट करके या डायरेक्ट इंटरनेट से वीडियो और गानों को बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं और कई वीडियो प्लेटफार्म को एक्सेस भी कर सकते हैं। साथ ही बात करें अगर सिक्योरिटी की तो इस गाड़ी में आप बिना चाभी का उपयोग किया एंट्री एग्जिट कर सकते हैं, हालांकि इसके लिएआपके पास एक की डिवाइस होना जरूरी है।

इस गाड़ी में कंफर्ट को ध्यान रखते हुए सीट्स को भी बहुत अच्छा बनाया गया है जो की बहुत ही एडजेस्टेबल है। कुछ एक नॉर्मल फीचर जैसे कि USB चार्जिंग पोर्टऔर साउंड सिस्टम जैसी खूबियां ऑलरेडी थार के सारे सेगमेंट में होती है वो आपको इस कार में भी मिलेगी।

सेफ्टी फीचर को ध्यान में रखते हुए इसमें आगे की तरफ दो एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और चाइल्ड सेट एंकर (ISOFIX) जैसे अच्छे सेफ्टी टूल्स का प्रयोग किया गया है। निचे दिए गए टेबल में आप इसे और अच्छे तरके से समझ सकते हैं।

FeatureDescription
7-inch Touchscreen Infotainment SystemAllows connectivity with your phone or access to videos and songs directly from the internet.
Keyless Entry/ExitEnables entry/exit without using a key, requiring a key device.
Comfortable SeatsSeats are highly adjustable and designed for comfort.
USB Charging Port and Sound SystemIncludes standard features like USB charging port and sound system found in all Thar segments.
Safety FeaturesFront dual airbags, cruise control, and child seat anchor (ISOFIX) for enhanced safety.
Mahindra Thar Earth Edition Feature

Thar Earth Video

Mahindra Thar Earth Edition

/ Read More /

Tesla Plant In India – अब India में Tesla जल्द होगी Start – Import Duty होगी कम

Mohammad Shami Out From IPL And T20 World Cup: Gujarat Titans को लगा बड़ा झटका – एक गलती से करियर ख़तम होने की नौबत

Tata EV Price Cut – Nexon EV And Tiago EV Offer Price And Features – भारी छूट – बस इतने पैसे देकर घर ले जाइये गाड़ी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *