Mohammad Shami Out from IPL and T20 World Cup: Mohammad Shami भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं। इन्होने कई बार इंडिया को हारते हुए मैचेस में जीत दिलाई है। लेकिन लगता है कि अभी मोहम्मद शमी का समय सही नहीं चल रहा और उन्हें पिच पर वापसी करने में काफी समय लगने वाला है। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और उसके बाद उनके एंकल में चोट लगने के कारण वह क्रिकेट मैदान पे वापसी नहीं कर पाए।
नौबत यह आ गई है कि उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अब वह अपना इलाज करवाने के लिए लंदन जाने वाले हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि उन्हें 2024 में होने वाले IPL (Indian Premier League) लीग से बाहर रखा गया है, और अगर वह 2024 के IPL नहीं खेलते हैं तो यह संभव है कि वह T20 World Cup भी नहीं खेल पाएंगे। आईए जानते हैं Mohammad Shami Out from IPL and T20 World Cup खबर से जुड़ी कुछ और बाते।
Contents
Mohammad Shami Ankle Injury
मोहम्मद शमी को विश्व कप 2023 के दौरान पैरों में चोट लगी थी जिसके कारन Mohammad Shami Out from IPL and T20 World Cup हो गए है। चोट के बाद वह कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए और अभी फिलहाल वह सर्जरी और कई तरीके की मेडिकल थेरेपी से गुजर रहे हैं। अभी हाल में ही उनके पैरों की अकिलिस टेंडन रिपेयर सर्जरी करवाई गई है। इस सर्जरी का मुख्य उद्देश्य एड़ी और पैर के मसल्स को ठीक करने के लिए किया जाता है।
अभी बताया जा रहा है कि इस सर्जरी के बाद उन्हें और 8 से 10 हफ्तों का रिकवरी टाइम लग सकता है लेकिन बहुत ही कम केसेस होते हैं जहां पर यह रिकवरी इतनी जल्दी हो पाती है। यह और भी लंबा समय ले सकती है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि वह IPL T20 सीरीज के साथ-साथ 2024 में होने वाले T20 World Cup सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
शमी वैसे तो अपना इलाज इंडिया में ही करवा रहे थे लेकिन इंजेक्शन और कई तरीको से इलाज होने के बाद भी वे जल्दी रिकवर नहीं कर पा रहे थे और अपने हेल्थ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लंदन जाकर इलाज करवाने का फैसला किया ताकि वे और जल्दी रिकवर कर सके और टीम इंडिया के लिए वापस खेल सके।
मोहम्मद शमी को यह चोट वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी। उस समय उन्होंने देश के लिए खेलने के जब्बे को दिखाते हुए अपनी चोट की परवाह नहीं की और 2023 वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से वर्ल्ड कप हारने के बावजूद भी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनकी बहुत प्रशंसा की। यदि उस समय चोट लगने की वजह से वह कुछ रेस्ट लेते या उनका इलाज हो जाता तो यह जो चोट गंभीर नहीं होती और आज वह IPL T20 और T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होते।
Gujarat Titans को लगा बड़ा झटका : Mohammad Shami Out from IPL and T20 World Cup
Gujarat Titans IPL T20 की दो बार चैंपियन रह चुकी टीम है और मोहम्मद शमी उनके फ़ास्ट पेसर है। Gujarat Titans को ट्रॉफी जीताने में मोहम्मद शमी का बहुत बड़ा रोल रहा है। लास्ट IPL में उन्होंने लगभग 25 से ज्यादा विकेट लेकर के कई मैचों का रुख बदला था और यही कारण है कि उनकी कमी सबसे ज्यादा गुजरात टाइटंस को खेलेगी।
वैसे तो Gujarat Titans के पास ऑप्शन है कि वह किसी और प्लेयर को उनकी जगह पर रिप्लेस कर सकते हैं लेकिन इसका अभी तक कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है कि वह किसी और प्लेयर को रिप्लेस करना चाहते हैं। हालांकि Gujarat Titans के लिए इस बार बहुत मुश्किल होने वाली है क्योंकि उनका नंबर वन बॉलर टीम से बाहर रहने वाला है।
Mohammad Shami Stats
मोहम्मद शमी ने अब तक टोटल 110 IPL मैचेस खेले हैं जिसमें 403 से ओवर किए हैं. इन 403 ओवर में उन्होंने लगभग 3400 से ऊपर रन देकर के 127 विकेट हासिल किए हैं. उनकी इकोनॉमी 8.44 की रही है. शमी का अबतक सबसे अच्छा प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट लेना है और 4 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 2 बार किया है।
मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 64 Test Match खेले हैं जिसके 122 इनिंग्स में उन्होंने कुल 229 विकेट लिया है। उनका एवरेज 27.71 का है और चार विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 12 मैचों में किया है, वहीं पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 6 मैचों में किया है।
अगर बात की जाए ODI (One Day International) वनडे इंटरनेशनल की तो 101 मैचों में उन्होंने 195 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 7 विकेट 57 रन देकर के लेने का रहा है। और 4 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 10 मैचों में किया है। वहीं एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 5 से ज्यादा मैचों में किया है। T20 इंटरनेशनल में अब तक उन्होंने 23 मैच खेले हैं जिसमें 24 विकेट लिए हैं। हालांकि T20 इंटरनेशनल में उनका योगदान बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
\ आप आगे पढ़ सकते हैं \
Ranveer Singh’s And Johnny Sins Bold Ad: Sparks Debate On Men’s Sexual Health
Tesla Plant In India – अब India में Tesla जल्द होगी Start – Import Duty होगी कम
Wildlife Crime: DRI Seizes Millions Of Smuggled Peacock Feathers
Pingback: Mahindra Thar Earth