Srikanth Bolla: First Blind President: हमारे पास अगर थोड़ी सी भी कमी होती है तो हम उसको जताये बिना नहीं रहते, लेकिन सोचिए अगर कोई पैदा होने के बाद से ही अँधा हो तो आप उससे कितनी एक्सपेक्टेशन कर सकते हैं। लेकिन हमारे इस दुनिया में कई बिरले पैदा हुए है। आज की ये वीडियो है Srikanth Bolla के बारे में जो की पैदा ही नेत्रहीन हुए थे मगर इन सभी विपतियो के बाद भी बहुत से कारनामे किये जो शायद एक आम आदमी सब कुछ होने के बाद भी न कर पाए।
Contents
About Srikanth Bolla
श्रीकांत बोला का जन्म 7 जुलाई 1992 को आंध्र प्रदेश के मचिलीपट्नम जिले में एक किसान फैमिली में हुआ था. किसी भी घर में एक बच्चे के पैदा होने के बाद खुशियां आती हैं मगर उनके घर में जैसे माहौल ग़मगीन हो गया, क्युकी श्रीकांत जन्म से ही देख नहीं सकते थे तो उनके रिश्तेदारों ने तो उनके माता-पिता को इस बच्चे से पीछा छुड़ाने की बात तक कह डाली और यह भी कह दिया अगर इससे अभी पीछा नहीं छूटा तो यह जिंदगी भर उन पर बोझ बनकर रह जाएगा। लेकिन एक माता पिता के लिए शायद ये बहुत मुश्किल होता तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।
Srikanth Bolla Education
श्रीकांत के माता पिता चावल की खेती करते थे और जब श्रीकांत थोड़े बड़े हुए तो उन्हें भी अपने साथ चावल के खेतो पे ले जाने लगे, लेकिन आँख न होने की वजह श्रीकांत उनकी बहोत हेल्प नहीं कर सकते थे। तब उनके पिता ने उन्हें पढ़ाने का फैसला किया. Srikanth Bolla अपने एक इंटरव्यू में बताते है की उनके पिता की सालाना आय बहुत कम थी। उनके पिता ने उन्हें घर से लगभग ५ मील दूर एक स्कूल में एडमिशन करवा दिया जहाँ श्रीकांत को रोज़ पैदल ही जाना पड़ता था, लेकिन श्रीकांत को वो पैदल जाना इतना नहीं खलता था जितना की स्कूल में जब लोग उन्हें लास्ट बेंच पे भेज देने का लगता था।
पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने उन्हें किसी रिश्तेदार के कहने पर उन्हें हैदराबाद के देवनार स्कूल फॉर ब्लाइंड में डाल दिया. इस समय श्रीकांत महज ७ साल के थे और घर वालो से 250 km दूर चले गए। वहा जैसे उन्हें पंख मिल गए, और वो पढाई के साथ साथ खेल और अन्य गतिविधयों में भी पार्टिसिपेट करने लगे। आपको ये जान के भी हैरानी होगी की वे चैस और क्रिकेट में नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके है।
साल २००६ में Dr. APJ Andul Kalam के लीड इंडिया फाउंडेशन में श्रीकांत ने भी पार्टिसिपेट किया और जब उनसे पूछा गया की वो बड़े होकर क्या बनाना चाहते है तो उन्होंने कहा की वे फर्स्ट ब्लाइंड प्रेजिडेंट बनाना चाहते है, इस समय श्रीकांत नाइन्थ क्लास में थे और उनका जवाब कलम साहब को बहुत अच्छा लगा।
साइंस स्ट्रीम से दसबी पास करने के बाद वे आगे भी साइंस लेना चाहते थे लेकिन उस समय किसी नेत्रहीन बच्चे को साइंस लेना अलाउड नहीं था। उन्होंने बहोत प्रयास किया मगर जब उन्हें साइंस नहीं मिला तो उन्होंने इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर ही केस कर दिया और 6 महीने के वेट के बाद उन्हें साइंस लेना अलाउड किया गया, लेकिन डिस्क्लेमर के साथ, उसमें पास या फेल होने की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर डाल दी गई। शायद बोर्ड को लगा होगा की एक नेत्रहीन बच्चा क्या ही पास हो पायेगा, लेकिन यहां पर भी श्रीकांत ने 12th के बोर्ड एग्जाम में 98% मार्क्स ला करके लोगों का मुंह बंद कर दिया।
शायद उनकी लड़ाई यही ख़तम नहीं होनी थी अब उन्हें आईआईटी की कोचिंग के लिए किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन नहीं मिला क्योंकि इंडिया में लोगों की कदर या तो फेमस होने के बाद होती है या फिर उसने कोई कांड कर दिया हो तब. हालांकि इंडिया में तो उन्हें किसी बड़े इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन नहीं मिला।
उन्होंने वर्ल्ड के चार बेस्ट यूनिवर्सिटीज MIT, Berkely, Stanford and Carnegie Mellon University में फॉर्म डाला और इन चारो कॉलेजेस ने उन्हें अपने यहां पढ़ने के लिए इनवाइट किया। उन्होंने MIT जाने का फैसला किया। उन्हें स्कॉलरशिप मिली और पढाई पूरी होने के बाद उन्हें US में ही कई अच्छी जॉब्स के ऑफर भी मिले लेकिन वो इंडिया में रह कर इंडिया के लिए कुछ करना चाहते थे।
Bollant Industries
आज Srikanth Bolla 33 साल के है और इन्होंने अपनी जिंदगी में वह मुकाम हासिल किया जिसकी हर एक इंसान ख्वाहिश करता है. श्रीकांत एक बड़ी कंपनी Bollant Industries के सीईओ हैं – आपको थोड़ा सा Bollant Industries के बारे में भी बता देते हैं
Bollant Industries की शुरुआत सन 2012 में हुई थी यह कंपनी इको फ्रेंडली डिस्पोजल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करती है और उससे भी बड़ी बात, इसमें ज्यादातर एम्पलाइज या तो कम पढ़े लिखे हैं या फिर किसी ने किसी तरीके सेस्पेशली चैलेंज्ड है। इस कंपनी की टोटल वैल्यूएशन लगभग ४00 करोड़ है और लास्ट अपटेड रेवेनुए की बात करे तो सालाना लगभग 100 करोड़ है।
Srikanth The Movie
आज श्रीकांत कई लोगो के लिए एक प्रेणना है. इतनी बड़ी कमी को भी उन्होंने कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। अगले महीने इनकी बायोपिक SRIKANTH आने वाली है जिसमे श्रीकांत की भूमिका में आपको नज़र आएंगे राजकुमार राओ और आपको कुछ और रोमांचक चीज़ो का पता चलेगा.
ऐसे हे एक और स्टोरी पढ़ने के लिए आप क्लिक कर सकते है निचे दिए गए लिंक पर:
Dhiraj Takri English Boy: एक और 12th Fail Boy जिसने अपनी English से लोगो को Dedication का मतलब बता दिया