Tata EV Price Cut – Nexon EV and Tiago EV Offer Price and Features – भारी छूट – बस इतने पैसे देकर घर ले जाइये गाड़ी

Tata EV Price Cut – Nexon EV and Tiago EV Offer Price and Features: भारत में Tata एक बहुत ही विश्वसनीय ब्रांड है। खासकर इसके ऑटोमोबाइल पर लोग बहुत ज्यादा विश्वास करते है, और इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए टाटा आए दिन नयी नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग करता रहता है और ग्राहकों को ध्यान रखते हुए उनके प्राइस में भी ऑफर्स देता रहता है। हाल में ही लॉन्च हुए Tata Nexon EV और TATA Tiago EV के नए वर्जन में कई बदलाव किये गए और बाद अब टाटा ने इसके बाद Tata EV Price Cut भी किया गया है। आईए जानते हैं क्या है Tata EV Price Cut – Nexon EV and Tiago EV Offer Price and Features.

Current Price of Tata Nexon EV and Tiago EV

टाटा ने हाल में अपने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की रेंज की कीमतों में भारी कटौती करने का फैसला किया। टाटा के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट के अंदर Tata Nexon EV और TATA Tiago EV प्रमुख रूप से फेमस है। इनकी कीमतों में टाटा ने 120,000 रुपए तक की कटौती करने का ऐलान किया है। भारतीय ग्राहक वैसे भी प्रमुख रूप से सस्ती गाड़ियां लेने के शौकीन है जो किफायती भी हो और जिनका मेंटेनेंस भी कम हो। ऐसे में Tata Nexon EV और TATA Tiago EV एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। आईए जानते हैं अभी वर्तमान में इसकी प्राइस और कुछ अन्य फीचर के बारे में और Tata EV Price Cut को समझने की कोशिस करते है।

Tata EV Price Cut – Nexon EV और Tiago EV Price

Tata Nexon EV जो कि टाटा के पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में सबसे ऊपर आती है और इसमें बहुत सारे अच्छे फीचर्स डाले गए थे. अब सुनने में आ रहा है कि इसमें 120,000 रुपए तक की कटौती की गई है। वर्तमान में इसके कई सेगमेंट उपलब्ध है और जो बेस वर्जन है उसे आप तकरीबन 14.5 लाख रुपएऔर लॉन्ग रेंज वर्जन को 16.99 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।

अगर बात की जाये TATA Tiago EV की तो इसमें भी लगभग उतने क्या ही डिस्काउंट या कटौती किया गया है। TATA Tiago EV टाटा की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है और इसके सबसे बेस मॉडल में लगभग 70,000 रुपए की कटौती की गई है। अगर आप इसे लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस आपको केवल ₹800000 के करीब पड़ेगी और ₹800000 में आप इस प्यारी सी गाडी को अपना बना सकते हैं।

जानकारी के अनुसार इस भारी कटौती का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल को बढ़ावा देना है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है की अभी भारत जैसे बहुउद्देशी मार्केट में बैटरी सेल्स की कीमतों में बहुत गिरावट देखी गई है जिसकी वजह से इसका सीधा-सीधा फायदा टाटा अपने ग्राहकों को देना चाहता है। आईए जानते हैं अब इन गाड़ियों के फीचर्स जैसे की बैटरी पावर, रेंज और चार्जिंग के बारे में।

Tata Nexon EV Driving Range

Tata Nexon EV को अब एक नए नाम मिड रेंज और लॉन्ग रेंज के नाम से लॉन्च किया गया है. इसके दो वेरिएंट है. कंपनी के मिड रेंज में 30 kWH की क्षमता का बैट्री पैक और लॉन्ग रेंज में 40.5 kWH की क्षमता का बैट्री पैक दिया गया है। मिड रेंज की गाड़ी सिंगल चार्ज होने पर लगभग 325 किलोमीटर तथा लॉन्ग रेंज की गाड़ी लगभग 465 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रोवाइड करती हैं।

Tata Nexon EV Battery and Charging

Tata Nexon EV के दोनों वेरिएंट में 7.2 kW की पावर वाला एक AC चार्जर है और इस चार्जर की मदद से बैटरी को पूरा चार्ज करने में लगभग 4.5 घंटे कासमय लगता हैलॉन्ग रेंज को चार्ज करने के लिए लगभगयही समय 6 घंटे में बदल जाता है। हालांकि DC फास्ट चार्जर से समय थोड़ा कम हो जाता है।

VariantBattery Pack Size (kWh)Range (km)Charging OptionCharging Time (AC)Charging Time (DC Fast Charger)
Mid Range303257.2 kW AC Charger4 hours 30 minutes56 minutes lesser than usual
Long Range40.54657.2 kW AC Charger6 hours56 minutes less than usual
Tata Nexon EV Mid Range and Long Range Information
Tata Tiago EV Driving Range, Battery and Charging

TATA Tiago EV की बात करें तो यह गाड़ी चार अलग-अलग चार्जिंग विकल्प में उपलब्ध है और दो अलग बैटरी पैक्स के साथ आती हैं। इस गाड़ी का मिड रेंज वेरिएंट 19.2 kWH के बैट्री पैक के साथ आता है, और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 24 kWH बैट्री पैक के साथ आता है। इसमें मिड वेरिएंट की रेंज 250 किलोमीटर और सबसे टॉप वैरियंट की रेंज 300 किलोमीटर तक है। ये गाडी चार अलग अलग चार्जिंग विकल्प के साथ आती है। जिसमे 15A सॉकेट, 3.3 kW AC चार्जर, 7.2 kW AC चार्जर, और DC फ़ास्ट चार्जर उपलब्ध है। आप नीची दिए गए टेबल में इसके चार्जिंग टाइम, बैटरी, और रेंज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

VariantBattery Pack Size (kWh)Range (km)Charging OptionCharging Time (AC)Charging Time (DC Fast Charger)
Standard (19.2kWh)19.225015A Home Socket6.9 hour (approx)57 minutes (10-80% charge)
Extended (24kWh)2431515A Home Socket8.7 hours (approx)57 minutes (10-80% charge)
Standard (19.2kWh)19.22503.3 kW AC Charger5.1 hours (approx)57 minutes (10-80% charge)
Extended (24kWh)243153.3 kW AC Charger6.4 hours (approx)57 minutes (10-80% charge)
Standard (19.2kWh)19.22507.2 kW AC Charger2.6 hours (approx)57 minutes (10-80% charge)
Extended (24kWh)243157.2 kW AC Charger3.6 hours (approx)57 minutes (10-80% charge)
Tata Tiago EV Varient Information

और जानकारी के लिए आप इसके आधिकारिक Website पे विजिट कर सकते है और ऑटोमोबिल से रिलेटेड कंटेंट के लिए आप हमारे Auto सेक्शन पे जा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 thought on “Tata EV Price Cut – Nexon EV and Tiago EV Offer Price and Features – भारी छूट – बस इतने पैसे देकर घर ले जाइये गाड़ी”

  1. Pingback: Tesla Plant in India - अब India में Tesla जल्द होगी Start