Tata First Automatic CNG Car: Tata वैसे तो अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की वजह से जानती जाती है और खासकर भारत में लोग Tata ब्रांड पर आँख बंद कर के भरोसा करते है। हाल ही में Tata की की तरफ से TATA First CNG Automatic Car लॉच की है जिसमे वह The Tiago iCNG AMT (Automatic) और Tigor iCNG AMT के 5 Varient लाने वाली है। CNG और बजट में होने के वावजूद भी इन गाड़ियों की परफॉरमेंस को Petrol Car के बराबर बताया जा रहा है। ये Tata India की पहली CNG Car होगी जो की आटोमेटिक ट्रांसमिशन फीचर के साथ आएगी।
The Tiago iCNG AMT & Tigor iCNG AMT Features
The Tiago iCNG AMT & Tigor iCNG AMT दोनों ही CNG सेगमेंट की गाड़िया है जिसमे की The Tiago iCNG AMT को 3 वेरिएंट XTA CNG, XZA+ CNG & XZA NRG जबकि Tigor iCNG AMT को 2 variants – XZA CNG & XZA+ CNG में लांच किया गया है। दोनों ही गाड़िया 1.2L Revotron petrol motor और boasting 3-cylinder layout फीचर के साथ आती है. कुछ और भी अच्छे फीचर्स को निचे बुलेट पॉइंट में मेंशन किया गया है।
- Variants: XTA CNG, XZA+ CNG, XZA NRG
- Engine: 1.2L Revotron petrol motor, 3-cylinder layout
- Transmission: AMT (Automatic)
- Advanced ECU: Single Advanced ECU for effortless shifting between petrol and CNG modes
- Direct Start in CNG: 1st in the Industry, starts directly in CNG mode for fuel savings
- Safety Features: Best-in-class safety features
- Micro Switch for Refueling: Turns off ignition when fuel lid is opened, remains off until lid is securely closed
- Thermal Incident Protection: Cuts off CNG supply in case of thermal incident, releases gas safely
- CNG Cylinder Location: Twin CNG cylinders below the luggage area for enhanced
इसके साथ ही इन गाड़ियों की iCNG Kit में बहुत ही उच्च क्वालिटी के मटेरियल का प्रयोग किया गया है जो की CNG लीकेज को रोकेगा। इस टेक्नोलॉजी को तापमान और दबाब दोनों ही हालातो को झेलने लायक बनाया गया है। इसके बाद भी अगर इसमें किसी प्रकार का लीक होता है तब भी इसमें प्रयोग किया गया iCNG टेक्नोलॉजी इसे तुरंत पता लगा लेगा।
Tata First Automatic CNG Car Mileage
ये गाड़िया CNG वेरिएंट में लगभग 26 किलोमीटर पर लीटर के माइलेज के साथ आती है। Tiago and Tigor के इलेक्ट्रिक वर्शन पहले से ही मार्किट में उपलब्ध है और Tiago ने भारत में Best Selling Electric Car 2023 का ख़िताब भी अपने नाम किया। यही कारण है की लोग इसके CNG with Automatic Transmission version का बेसर्ब्री से इंतज़ार कर रहे है।
Price
इन गाड़ियों की अभी केवल Expected Price की जानकारी ही मिली है लेकिन कंपनी के तरफ से अभी इसका कोई भी Exact Price या Approx Price नहीं बताय गया है। TATA Tiago CNG AMT का XTA CNG मॉडल लगभग 7.95 Lakh, XZA Plus CNG मॉडल लगभग 8.70 Lakh और XZA NRG मॉडल लगभग 8.80 Lakh की कीमत में आएगी. ये Ex-Showroom Prices है। TATA Tigor CNG AMT का XZA CNG मॉडल लगभग 8.80 Lakh, XZA Plus CNG मॉडल लगभग 9.45 Lakh की कीमत में आ सकती है. ये Prices Ex-Showroom है.
Model | Expected Price (Approx) |
---|---|
Tiago XTA CNG | ₹7.95 Lakh |
Tiago XZA Plus CNG | ₹8.70 Lakh |
Tiago XZA NRG | ₹8.80 Lakh |
Tigor XZA CNG | ₹8.80 Lakh |
Tigor XZA Plus CNG | ₹9.45 Lakh |
Booking
आप अगर CNG Cars के शौक़ीन है और एक आटोमेटिक वेरिएंट को खोज रहे है तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्युकी भारत में अभी तक किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी ने CNG के साथ Automatic ट्रांसमिशन कार को लॉच नहीं किया है और Tata लोगो का एक विस्वस्नीय ब्रांड है तो सेफ्टी और सर्विसेज के मामले में भी आपको सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप इन गाड़ियों को अपने नजदीकी Tata showroom में मात्र 21000 रूपए दे कर बुक कर सकते है. और ज्यादा जानकारी के लिएआप इनके आधिकारिक वेबसाइट पे भी सर्च कर सकते है.
You may also read more articles on our Website
Pingback: Tesla Plant in India - अब India में Tesla जल्द होगी Start