Tesla Plant in India – अब India में Tesla जल्द होगी Start – Import Duty होगी कम

Tesla Plant in India

Tesla, Elon Musk के नेतृत्व में एक बहुत बड़ी अमेरिकी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है जिसके तहत अब Tesla Plant In India में लगने के लिए लगभग तैयार है। भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर न्यूनतम 30 लाख रुपये से अधिक के आयात पर कर सुधारने की रणनीति को अंतिम रूप देने की तयारी में है, जिससे टेस्ला को भारत में आसानी से प्रवेश मिल सके। इस नई पहल के साथ, टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए निवेश करने की योजना भी तैयार की है। इससे न केवल भारत में नौकरियों की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि देश में स्वदेशी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। Tesla के प्रवेश से भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में नई रोशनी आएगी।

Tesla Plant In India
Tesla Plant in India: Planning

Elon Musk पहले से भी इलेक्टिक गाड़िओ पे लगने वाले आयात कर को कम करने की बात करते रहे हैं। हाल में आये एक बयान के हिसाब से टेस्ला भारत सरकार को कम से कम 2 से 3 सालो के लिए आयात कर को काम करने की शिफारिश करने की प्लानिंग पे काम कर रही है। Tesla बहुत पहले से भारत सरकार से Plant लगाने की बात करती आयी है और इसके तहत उन्होंने बैंक गारंटी की भी बात की है।

Tesla Plant in India – Tesla Model X*

भारत देश में Tesla की गाड़ियों अभी बहुत काम दिखाई पड़ती है क्युकी इसे विदेश से आयात करना पड़ता है और चुकी ये गाड़िया अपने देश में नहीं बनती है जिसके कारण आयात कर बहुत ही ज्यादा देना पड़ता है।

Current Import Duty on tesla EV

Tesla import duty की बात की जाये तो वर्तमान समय में यदि 33 लाख रूपए से ज्यादा की कार खरीदी जाये तो इस पर लगभग उतना ही पैसा आयात कर के रूप में सरकार को देना पड़ता है। वही अगर कार की कीमत 33 लाख रूपए से कम होती है तो वह लगभग 60% आयात शुल्क लगता है। भारत में यदि इस शुल्क को काम कर दिया जाये तो Tesla की भारत में एंट्री आसान हो जाएगी और इससे कई और लाभ भी प्राप्त होंगे।

Tesla Plant in India: location

कुछ समय पहले जब भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर थे तब उनकी मुलाकात Tesla के CEO Elon Musk से हुई थी और उस समय Tesla की भारत में एंट्री को लेकर के बहुत चर्चाएं हुई थी Elon Musk ने भी कई बार Tesla कारों को भारत में उतारने और यहां पर प्लांट लगाने की बात कही है। हालांकि अभी यह ऑफीशियली नहीं बताया गया है कि प्लांट कहां लगेगा लेकिन कुछ बड़े राज्य जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, और सबसे ज्यादा गुजरात को लेकर के चर्चाएं तेज हैं।

Tesla Investment

बीते साल Elon Musk ने जून के महीने में कहा था कि साल 2024 में Tesla भारत में एक बहुत ही बड़े निवेश पर विचार कर रहा है. हालांकि इस पर अभी कोई और टिप्पणी नहीं आई है लेकिन मानना है कि इस बार Tesla की एंट्री की बात बन जाए। कुछ समय पहले Bloomberg की रिपोर्ट से यह सूचना आई थी कि Tesla Plant in India के तहत भारत में लगभग दो बिलियन डालर निवेश करके एक बहुत बड़ा प्लांट खोलने के योजना पर काम कर रहा है। इसके साथ-साथ वह इंडिया से लगभग 15 बिलियन डॉलरके ऑटोमोबाइल पार्ट्स भी खरीद सकता है।

टेस्ला अपनी कारों की कीमत को कम रखने के लिए उसमें उसे प्रयोग होने वाले बैटरियों का प्लांट भी इंडिया में ही लगा सकता है। यदि ऐसा होता है तो भारत में लगभग 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारे हर साल बनेगी और उनकी कीमत बहुत कम हो सकती है। हालांकि अभी यह सब चर्चाओं का विषय है लेकिन हो सकता है जल्द ही इन सभी पर और भी खबर आए।

\और भी पढ़े \

Tata EV Price Cut

Tata First Automatic CNG Car Price And Launch Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 thoughts on “Tesla Plant in India – अब India में Tesla जल्द होगी Start – Import Duty होगी कम”

  1. Pingback: Mohammad Shami Out from IPL and T20 World Cup: Gujarat Titans को लगा बड़ा झटका

  2. Pingback: Mahindra Thar Earth